ITI And Diploma Pvt or Sarkari Job All India 2024

ITI job 2024, how to ITI campus interview YouTube channel, ITI job 2024, placement campus interview job, ITI Requirement campus placement, ITI campus job 2024 How to ITIjob2021.in, ITI and diploma job 2024 , ItI and diploma campus placement Bharati, IITI and diploma permanent job 2024, Campus placement job ITI and diploma,iti diploma job Bharti 2024 interview, iti apprentice job 2023, iti diploma apprentices requirement 2024, new latest permanent job 2024

job2021

Monday, August 30, 2021

समस्त को सूचित किया जाता है कि दिनांक 31 अगस्त 2021 से 23 सितंबर 2021 के मध्य 14 शासकीय आईटीआई में निर्धारित तिथि को प्रात: 10 बजे से संबंधित शासकीय आईटीआई में वॉल्वो-आयशर कमर्शियल व्हीकल्स ग्रुप (भोपाल/देवास/पिथमपुर/बग्गड़ प्लांट) द्वारा कुल 850 पद (650 अप्रेंटिस + 200 NEEM) की भर्ती

 समस्त को सूचित किया जाता है कि दिनांक 31 अगस्त 2021 से 23 सितंबर 2021 के मध्य 14 शासकीय आईटीआई में निर्धारित तिथि को प्रात: 10 बजे से संबंधित शासकीय आईटीआई में वॉल्वो-आयशर कमर्शियल व्हीकल्स ग्रुप (भोपाल/देवास/पिथमपुर/बग्गड़  प्लांट) द्वारा कुल 850 पद (650 अप्रेंटिस + 200 NEEM) की भर्ती  हेतु अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें समस्त 76 ट्रेड यथा फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर (गैस एण्ड इलेक्ट्रिक), मैकेनिक मोटर  व्हीकल (MMV), डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, पेंटर, वायरमेन, ट्रैक्टर मैकेनिक, शीट मेटल वर्कर  एवं अन्य 65 इंजीनियरिंग ट्रेड से आईटीआई (NCVT/SCVT) उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। सफल आवेदकों को रु. 7700 से 10000/- प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। आवेदकों का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। अप्रेंटिसशिप ड्राइव के दौरान सभी को कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य है एवं सभी आवेदक फॉर्मल वेशभूषा में ही आना सुनिश्चित करें। अप्रेंटिसशिप ड्राइव में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक https://forms.gle/rPZAJGmgBNhL5TzLA पर पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप स्टेट अप्रेंटिसशिप मॉनिटरिंग सेल (SAMC) भोपाल के दूरभाष क्रमांक  0755-2985891 पर प्रातः 10:30 बजे से सायं 5:30 बजे के मध्य अथवा  संबंधित शासकीय आईटीआई से संपर्क कर सकते है। 

मध्यप्रदेश के 14 शासकीय आईटीआई में वॉल्वो-आयशर कमर्शियल व्हीकल्स ग्रुप (भोपाल/देवास/पिथमपुर/बग्गड़ प्लांट) हेतु अप्रेन्टिसशिप ड्राइव कार्यक्रम

Registration link

Click Here





No comments: