400 युवाओं को मिलेगा रोजगार राजकीय औद्योगिक परीक्षण संस्था गोरा बाजार रायबरेली
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाााा गोल बाजार रायबरे 8 नवंबर 2021 को सुबह 9:00 बजे से कैंपस इंटरव्यू में 400 विद्यार्थियोंं को रोजगार दिया जाएगा हाई स्कूल इंटरमीडिएट आईटीआई उत्ततरण और डिप्लोमा पास प्राप्त अभ्यार्थियों इंटरव्यूू लेने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के प्रतिनिधि आएंगे प्रधानाचार्य्य अवधेश कुमा श्रीवास्तव ने बताया कि लिखित और इंटरव्यू के माध्यम से चयन प्रक्रिया किया जाएगा रिक्त पदों की संख्या 400 निर्धारित की गई है
इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु को विद्यार्थीीी्थ हिस्सा ले सकते हैं कंपनी में चयन के बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण्ण अभ्यार्थियों ₹9184 प्रति महीना आईटीआई उत्तीर्ण ₹11000 प्रति महीना अभ्यार्थियोंं को डिप्लोमा धारक को ₹12000 प्रति महीना दिया जाएगा
No comments:
Post a Comment