राजकीय आईटीआई नैनी में 13 दिसंबर 2023 को केंपस प्लेसमेंट। दिनांक 13 दिसंबर 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी प्रयागराज में कैंपस प्लेसमेंट होना है।
जिसमें निजी क्षेत्र की दो कंपनी
( A) जेसीबी इंडिया लिमिटेड जयपुर राजस्थान जिसका विवरण निम्न प्रकार है
1- जेसीबी अप्रेंटिसशिप( अवधि 1 वर्ष)
ट्रेड - वायरमैन,फिटर, वेल्डर , इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट ,टूल एंड डाई मेकर ,टर्नर ,डीजल मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन , इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक ,इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल(राजकीय/प्राईवेट आईटीआई)
आईटीआई पास आउट बैच
वर्ष 2020,2021,2022 एवं 2023
कोई बैक पेपर एलाऊ नहीं है।
हाईस्कूल न्यूनतम - 45%
आईटीआई न्यूनतम - 60%
उम्र 18 से 25 वर्ष
स्टाइपेंड 12000/- PM
2 - जेसीबी टेक्निकल ट्रेनिंज
ट्रेड - वायरमैन,फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई मेकर, टर्नर, डीजल मैकेनिक, एयर कंडीशन एंड रेफ्रिजरेशन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल
आईटीआई पास आउट बैच - 2020,2021,2022 (राजकीय एवं प्राइवेट आईटीआई)
उम्मीदवार को 6 माह या उसके ऊपर का अप्रेंटिसशिप या उद्योग में अनुभव
हाईस्कूल - 45%
आईटीआई - 60%
उम्र 18 से 24 वर्ष
वेतन 20500/ CTC
इनहैंड- 15200/.
जॉब लोकेशन जयपुर राजस्थान
(B) SUNRISE PLACEMENT SERVICES PVT. LTD. GURUGRAM
जिसका विवरण निम्न है
जॉब लोकेशन नोएडा
शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल, इंटरमीडिएट
सैलरी 17656/.
टेक्निकल एजुकेशन ITI (Any Trade)
Post machine operator
Salary 19422/-
प्रतिभाग कर रही है।
इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि को अपने समस्त बायोडाटा सहित मूल दस्तावेज के साथ समय 10:00 उपस्थित होने का कष्ट करें।
अजय कुमार
प्लेसमेंट प्रभारी
No comments:
Post a Comment