रोजगार मेला Samsung Mobiles-Mobase India pvt ltd Location -Surajpur, Greater Noida
दिनांक: 14/11/2024
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहकारी नगर बुलन्दशहर में "रोजगार मेला" दिनांक 14/11/2024, दिन गुरुवार ,सुबह 10:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें विभिन्न अधिष्ठान प्रतिभाग कर रहे हैं।
1- Samsung Mobiles-Mobase India pvt ltd Location -Surajpur, Greater Noida,
जिसमें आई0टी0आई0 की इंजीनियरिंग ट्रेड्स - इलेक्ट्रिशियन, फिटर ,मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लंबर,टर्नर, वेल्डर, मैकेनिक इंस्ट्रूमेंट , पीपीओ, वायरमैन।
2- Paytm/Phonepe - Female Candidates ,
Location-sector-80, Noida।All ITI Trades
के रोजगार हेतु चयन किया जाएगा।
समस्त व्यवसाय के सभी कैंडिडेट्स उक्त दिनांक को अधिक से अधिक संख्या में राजकीय आई0टी0आई0 सहकारी नगर बुलन्दशहर पहुंचकर रोजगार के इस अवसर का लाभ अवश्य उठाये।
No comments:
Post a Comment