जोनल प्लेसमेंट सेल,( ग्वालियर,) शासकीय संभागीय आईटीआई के समन्वय से अबू धाबी/दुबई/यूएई की विभिन्न मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों में 200 पदों की आवश्यकता के लिए प्लेसमेंट ड्राइव दिनांक 23.05.2025 एवं 24.05.2025 ,प्रात: 08:30 ( रिपोर्टिंग टाइम ) के लिए पंजीयन करें
https://forms.gle/1GuKkYU4VrdL15oB8 आवेदक अपने समस्त योग्यता के दस्तावेजो के छायाप्रतियो के
02 सेट के साथ भरा हुआ पंजीयन फॉर्म ( अथवा बायो डाटा ) , 02 फोटो , आधार कार्ड के पहले पेज की छाया प्रतिया लेकर उपस्थित होंगे | सभी आवेदक फॉर्मल ड्रेस में ही आयेंगे | सभी आवेदक ट्रेड से सम्बंधित सामान्य प्रश्नों की पढाई कर के आयें |
*विवरण*
1. *वेतन*: लगभग INR 26000 से 33000 प्रतिमाह के बराबर
2. *पात्रता*: मध्य प्रदेश की शासकीय आईटीआई से फिटर, से उत्तीर्ण ( अधिकांश रिक्तियां Fitter के लिए है ,
वेल्डर, टर्नर, फाउंड्रीमैन के आवेदन पर्याप्त प्राप्त हों गए है
3. *उत्तीर्ण वर्ष*: 2021, 2022, 2023, 2024, 2025
4. * आयु सीमा*: 19 से 24 वर्ष
5. *चयन प्रक्रिया*: ऑनलाइन पंजीयन, ऑफलाइन लिखित परीक्षा, ऑनलाइन साक्षात्कार
6. *न्यूनतम योग्यता*: 60% से अधिक
7. *अनुभव*: 0 से 2 वर्ष मान्य
*अन्य विवरण *
1. *कार्यस्थल*: दुबई, अबू धाबी, यूएई
2. *कार्य ग्रहण*: वीसा के तुरंत बाद
3. *प्लेसमेंट फीस*: निःशुल्क
5. *आवास और भोजन*: कंपनी द्वारा नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा।
6. *चिकित्सा बीमा*: कंपनी द्वारा नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा।
7. *परिवहन*: कंपनी द्वारा नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा।
8. *वर्दी और पीपीई*: कंपनी द्वारा नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा।
9. *अवकाश*: 2 वर्ष के बाद 60 दिनों की सवैतनिक अवकाश , साथ ही कंपनी घर के लिए टिकट की लागत का भुगतान भी करेगी।
10. *साप्ताहिक अवकाश*: नियमानुसार
11.ज्वाइन करने
हेतु हवाई टिकेट कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा किन्तु चयन होने के पश्चात् की
आवेदक के समन्वय से होने वाली प्रक्रिया के
शुल्क जिसमे वीजा आवेदन , गल्फ कंट्री मेडिकल , वीजा – मेडिकल हेतु दूतावास एवं पैनल हॉस्पिटल तक आवागमन , ठहरने , खान-पान एवं अन्य व्यय हेतु लगभग रुपये 25000.00 प्रारंभिक
रूप से आवेदक को व्यय करना होगा जो कंपनी द्वारा कार्यग्रहण के 1 वर्ष उपरांत भुगतान
किया जायेगा |
Notifications : Click Here
Apply link : Click Here
No comments:
Post a Comment